साउथ सिनेमा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। पूजा ने हिन्दी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 2016 में रितिक रोशन के साथ 'मोहनजोदाड़ो' से की। अब वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सर्कस' में नजर आने वाली हैं। 
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	
	 
	रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सर्कस में पूजा हेगड़े और रणवीर सिंह के साथ जैकलीन फर्नांडिस और वरुण शर्मा भी नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी शेक्सपीयर की 'कॉमेडी ऑफ एरर्स' पर आधारित है। इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के दौरान पूजा ने जमकर एन्जॉय किया।
	एक इंटरव्यू के दौरान पूजा हेगड़े ने बताया कि सर्कस के सेट पर काम करना अमेजिंग रहा। शूटिंग के दौरान मैं हमेशा हंसती ही रहीं। इस फिल्म के सेट पर ऐसा लगता था कि मैं किसी पार्टी में हूं और काम चल रहा है। फिल्म का सेट हमेशा पॉजिटिव वाइव्स से भरा होता था। इसके पीछे की वजह फिल्म से जुड़े लोगों का आपस में अच्छा इक्वेशन होना है।
	वहीं पूजा हेगड़े ने यह भी खुलासा किया कि वह रणवीर सिंह से दो चीजे उधार लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा, मैं रणवीर सिंह की एनर्जी और कुछ भी समझने की जो ताकत है वो उनसे लेना चाहूंगी। वो काफी तेज हैं और कुछ भी कभी मिस नहीं करते हैँ। मुझे कई बार लगता है कि काश मैं उनकी तरह हो सकती, एनर्जी से भरपूर मजेदार बात करने वाले एक्टर हैं।
								
								
								
										
			        							
								
																	
									
										
										
								
																	
	बता दें कि पूजा हेगड़े के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वह सलमान खान के साथ कभी ईद कभी दिवाली में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ पैन इंडिया फिल्म 'राधे श्याम' में भी दिखेंगी।