सोशल मीडिया पर हॉट फोटो और वीडियो पोस्ट कर सनसनी मचाने वाली पूनम पांडे ने अपना एप्प लांच किया है जिसमें वे आजादी के साथ जो चाहे पोस्ट करेंगी।
पूनम ने कहा कि इस एप्प में सब कुछ मेरे बारे में है। यदि आप सोचते हैं कि मैं बोल्ड हूं तो मेरा एप्प भी बोल्ड ही मिलेगा। पूनम की वेबसाइट से इसे डाउनलोड किया जा सकेगा।
पूनम कई दिनों से एप्प के बारे में सोच रही थी। उनके सुझावों से ही इसे बनाया गया है। पूनम ने 17 अप्रैल को इसे लांच किया और वे कार्यक्रम में बेहद बोल्ड अवतार में नजर आईं। पूनम का हॉट अंदाज आगे की स्लाइड्स में... (सभी फोटो: Ashish Vaishnav / Indus Images)