Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 18 April 2025
webdunia

मनोज-साक्षी-नीना को लेकर फिल्म 'डायल 100' अनाउंस

नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर ने शुरू की फिल्म डायल 100 की शूटिंग। सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे हैं प्रोड्यूस।

Advertiesment
हमें फॉलो करें डायल 100
, मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (15:41 IST)
सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने फ़िल्ममेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा की अल्केमी फिल्म्स के साथ मिलकर आगामी फ़िल्म 'डायल 100' की घोषणा की है। इस फिल्म में अभिनेत्री नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर नज़र आएंगे। इन कलाकारों ने अपने अभिनय से फ़िल्म जगत में अपना लोहा मनवाया है। यह एक यूनिक थ्रिलर फिल्म होगी।
 
इस कॉलेब्रेशन की दिलचस्प बात यह है कि जहां एक तरफ सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया ने पीकू, पैडमेन, शकुंतला देवी जैसी कमर्शियली सक्सेस फ़िल्में दी हैं, वहीं दूसरी तरफ़ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वी आर फैमिली और हिचकी जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की है। ये दो क्रिएटिव फोर्स मिलकर ऑडियंस के लिए एक ऐसी थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं जो उन्हें सीट से बांधे रखेगी। मुम्बई में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। रेंसिल डी सिल्वा इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।
 
निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा कहते हैं कि, "इस फिल्म को लेकर मैं बेहद उत्साहित और एनर्जी से भरपूर हूं। हमने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के निर्माता सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और अल्केमी फिल्म्स ने फ़िल्म निर्देशन के लिए खुली छूट दी है जो बेहद प्रेरणादायी और परिपूर्ण है। डायल 100 एक ऐसी फिल्म है जिसका प्लॉट बहुत ही दिलचस्प है, साथ ही इसे देखते समय आप के मन में कई सवाल उठ सकते हैं। यह एक ऐसी फिल्म है जिसके रहस्य को जानने के लिए आप इसे बार-बार देखना पसंद करेंगे।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुली नं.1 की जोड़ी सारा-वरुण ने एक-दूसरे से पूछे सवाल