Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'राधे श्याम' के ट्रेलर ने प्रभास और पूजा हेगड़े के फैंस को किया अधिक जिज्ञासु

हमें फॉलो करें 'राधे श्याम' के ट्रेलर ने प्रभास और पूजा हेगड़े के फैंस को किया अधिक जिज्ञासु
, शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (14:49 IST)
राधा कृष्ण कुमार की मैग्नम-ऑपस 'राधे श्याम' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। ट्रेलर को देखकर लगता है कि निर्देशक ने फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक तरफ जहां दिलचस्प ट्रेलर मैसिव, कलरफुल और बिग स्केल पर नज़र आ रहा है, वहीं प्रभास और पूजा हेगड़े की खूबसूरत केमिस्ट्री के अलावा विभिन्न लैंडस्केप और एग्जॉटिक इंटरनेशनल लोकेशन्स को भी खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है।

 
यह कोई बढ़ा-चढ़ा कर कहने वाली बात नहीं है कि हर विसुअल और शॉट एक मास्टरपीस है। साथ ही, कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि प्रभास और पूजा के दर्शक और प्रशंसक उनकी सिज़लिंग केमिस्ट्री को देखकर सोशल मीडिया पर पागल हो गए हैं, लेकिन साथ ही वे मिस्ट्री एलिमेंट और इन दोनों प्यारे कैरेक्टर्स के बीच संघर्ष के बारे में सोचने से भी खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। 
 
अब तक एक मिस्टीरियस लवर बॉय विक्रमआदित्य के रूप में शक्तिशाली प्रभास की कुछ झलकियां देखी हैं, जिन्हें एक्स्ट्राआर्डिनरी कहा जा सकता है और यह सब हमने भारतीय सिनेमा में अभी तक कभी नहीं देखा है। यह झलकियां एक अनोखी लव स्टोरी की कहानी बयां करती हैं। ट्रेलर में हमने देखा कि कहानी कैसे आगे बढ़ती है, लेकिन रहस्य बना हुआ है। 
 
webdunia
इसमें कोई शक नहीं है कि प्रभास की भूमिका बहुत ही अनोखी है। किसी भी अभिनेता का नाम दिमाग में नहीं आता जब भी हम पहले किसी अभिनेता द्वारा निभाई गई पाल्म रीडर की इस तरह की अनोखी भूमिका के बारे में सोचते हैं। मेगास्टार के प्रशंसकों के लिए निश्चित रूप से 'राधे श्याम' में उनके कैरेक्टर में देखने के लिए बहुत कुछ है। 
 
webdunia
प्रभास और पूजा अभिनीत इस फिल्म को लेकर उत्साह कई गुना बढ़ गया है क्योंकि यह फिल्म की घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय रहा है। यह हमें दिलचस्प सवारी की एक झलक देता है जिसने दर्शकों को फ़िल्म के प्रति अधिक जिज्ञासु कर दिया है। 
 
यह एक बहुभाषी फिल्म है, जिसका निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है और गुलशन कुमार व टी-सीरीज़ ने प्रस्तुत किया है। यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है। 'राधेश्याम' 14 जनवरी, 2022 में स्क्रीन पर दस्तक देगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

83 मूवी रिव्यू: हरियाणा हरिकेन कपिल देव और उनकी जांबाज टीम की विजयगाथा