Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाशिवरात्रि के मौके पर प्रभास की 'राधेश्याम' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाशिवरात्रि के मौके पर प्रभास की 'राधेश्याम' का नया पोस्टर हुआ रिलीज
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (10:53 IST)
साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म 'राधेश्याम' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। वेलेंटाइन डे के मौके पर ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं अब महाशिवरात्रि के अवसर पर निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है।

फिल्म के निर्माताओं ने शिव-पार्वती की महाकाव्य प्रेम कहानी के सम्मान में यह पोस्टर पेश किया है। कहा जा रहा कि बड़े पर्दे पर यह प्रेम कहानी सभी सीमाओं को पार कर देगी। पोस्टर में, बर्फ से ढकी पृष्ठभूमि के साथ दोनों ज़मीन पर एक दूसरे के बगल में लेटे हुए अलग-अलग दिशाओं में देखते हुए नज़र आ रहे हैं। 
 
हाल ही में, वेलेंटाइन डे पर निर्माताओं ने टीजर के साथ फिल्म की झलक जारी की थी जिसे फैंस द्वारा बेहद पसंद किया गया था। इसलिए यह फ़िल्म दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है। रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'राधेश्याम' में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नज़र आएंगी।
 
प्रभास एक दशक के बाद रोमांटिक भूमिका में नजर आएंगे और अब यह पोस्टर फिर से चर्चा में आ गया है। यह फिल्म 30 जुलाई, 2021 में स्क्रीन पर दस्तक देगी और प्रशंसकों द्वारा बेसब्री से इसकी रिलीज़ का इंतज़ार किया जा रहा है। 
 
'राधेश्याम' एक बहुभाषी फिल्म है। जो राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और गुलशन कुमार व टी-सीरीज़ द्वारा प्रोड्यूस की गई है। यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है। फिल्म में सचिन खेडकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा ने प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रेग्नेंसी की खबरों पर भड़कीं गौहर खान, बोलीं- तुम्हारा दिमाग खराब है