Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' की पहली झलक आई सामने, यह होगा फिल्म का नाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' की पहली झलक आई सामने, यह होगा फिल्म का नाम

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (10:40 IST)
prabhas film project k titled as kalki 2898 ad: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की पहली झलक आखिरकार सामने आ चुकी है। इसी के साथ इस फिल्म का टाइटल भी अनाउंस कर दिया है। अमेरिका में हुए सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट में इस फिल्म के असली नाम और टीजर रिलीज किया गया है।
 
प्रभास की इस सांस फिक्शन मूवी का नाम 'कल्कि 2898 AD' होगा। इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं। टीजर में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की भी झलक देखने को मिल रही है। टीजर में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और डिजाइन्स दिखाए गए हैं। फिल्म में 2998 एडी में होने वाले युद्ध की झलक दिखाई गई है। 
 
टीजर में दिखाया गया है कि दुनिया में चारों तरफ अंधकार का राज हो गया है। लोग को बंदी बना लिया गया है। बच्चे से लेकर बूढों तक को भूखा रखा जा रहा है। पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। वहीं, एक बड़े से कमरे में शिवलिंग भी दिखाई दे रही है। लेकिन किसी भी तरह का पूजा-पाठ नहीं। इसके बाद प्रभास रक्षक के रूप में प्रकट हो जाते हैं।
 
टीजर में दीपिका पादुकोण योद्धा की तरह लड़ती दिख रही हैं। वहीं अमिताभ बच्चन सफेद रंग के कपड़े में लिपटे दिखाई देते हैं। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी दमदार है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ पहुंचीं सारा अली खान, वीडियो वायरल