Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'सालार : पार्ट 1 सीजफायर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, धांसू एक्शन करते दिखे प्रभास

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'सालार : पार्ट 1 सीजफायर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, धांसू एक्शन करते दिखे प्रभास

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (12:20 IST)
Salaar Part 1 Ceasefire Trailer: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार : पार्ट 1 सीजफायर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है। 
 
फिल्म की कहानी दो दोस्तों पर आधारित है, जो आगे जाकर दुश्मन बन जाते हैं। 3 मिनट 47 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत दो दोस्तों से होती है, जो एक दूसरे से कहते हैं जब तुझे मेरी जरूरत होगी, मैं आऊंगा। ये दोस्त प्रभास और पृथ्वीराज है। फिल्म में खानसार नाम के शहर की कहानी दिखाई जाने वाली है। 
 
खानसारा साम्राज्य पाने के लिए खेल शुरू होता है। ट्रेलर में प्रभास की एंट्री 2 मिनट 17 सेकेंड पर होती है। फिल्म में उनका रौंद्र रूप नजर आ रहा है। ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म इमोशन्स, एक्शन और ड्रामे से भरपूर होगी। 
 
सालार एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलायाली और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। होम्ब्ले फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई और प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'सालार : पार्ट 1 सीजफायर' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बिग बॉस की आवाज' का झलका दर्द, विजय विक्रम सिंह बोले- परिवार को मिली धमकी, मुझे गालियां दी