Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने शेयर की 'सालार : पार्ट 1 - सीजफायर' के बिहाइंड द सीन की झलक

हमें फॉलो करें ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने शेयर की 'सालार : पार्ट 1 - सीजफायर' के बिहाइंड द सीन की झलक

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 30 नवंबर 2023 (16:21 IST)
Salaar Part 1 Ceasefire: होम्बले फिल्म्स की 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' यकीनन इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। टीजर के रिलीज़ होने और बड़े पैमाने पर पोस्टरों के वायरल होने के बाद, प्रशंसक और दर्शक फिल्म के ट्रेलर के सामने आने का इंतज़ार कर रहे थे। 
 
ऐसे में अब होम्बले फिल्म्स प्रभास स्टारर अपनी फिल्म का बहुप्रतीक्षित एक्शन से भरपूर ट्रेलर लॉन्च करने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म का ट्रेलर कल शाम यानी 1 दिसंबर को शाम 7:19 बजे होम्बले फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर डिजिटल रूप से जारी किया जाएगा, जो यकीनन सालार फैंस के लिए एक्साइटिंग खबर है।
 
इस एक्शन एंटरटेनर के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च से पहले होम्बले फिल्म्स ने फिल्म से एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर की है, जिसमें फिल्म निर्माता प्रशांत नील और पैन इंडिया स्टार प्रभास को सालार: पार्ट 1 सीजफायर के सेट पर देखा जा सकता है।
 
इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'इसे कैप्शन दें। बेस्ट 5 कैप्शन को आपके नजदीकी थिएटर में FDFS टिकट और विशेष #SalaarMerchandise मिलेगा। #SalaarCeaseFire ट्रेलर कल शाम 7:19 बजे रिलीज होगा।' 
 
webdunia
खैर, एक्शन एंटरटेनर की एक झलक पाने का लंबा इंतजार आज खत्म हो रहा है। हर किसी में उत्साह तेज है क्योंकि लोग केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील और बाहुबली स्टार प्रभास की जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं। टीज़र को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के साथ, होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित 'सालार : पार्ट 1 सीजफायर' का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में आएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान की दीवानगी, 'डंकी' देखने के लिए 100 से ज्यादा फैंस विदेश से आएंगे भारत