Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसर बोर्ड से क्यों नाराज हुए प्रकाश झा

हमें फॉलो करें सेंसर बोर्ड से क्यों नाराज हुए प्रकाश झा
, शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (23:38 IST)
मुंबई। सेंसर बोर्ड द्वारा ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’को प्रमाण-पत्र देने से इंकार करने के बाद फिल्म के निर्माता प्रकाश झा ने कहा कि फिल्म उद्योग तब तक इस तरह की समस्याओं का सामना करता रहेगा जब तक ‘कुछ लोगों को’फिल्म की सामग्री को सेंसर करने की आजादी होगी।
अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘महिला केंद्रित होने’ और ‘अपशब्दों’का इस्तेमाल होने के लिए प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया। झा ने कहा कि यह (सेंसरशिप)  समस्या तब तक बनी रहेगी जब तक किसी के पास सेंसर करने की, कांट-छांट करने की ताकत या आजादी रहेगी। सीबीएफसी में कुछ सदस्य हैं जिनकी अपनी खुद की सोच है और वे उसी के हिसाब से दिशा- निर्देशों की व्याख्या करते हैं। वे अपनी पसंद-नापसंद के हिसाब से फैसले लेते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि यह समस्या बनी रहती है, चाहे सीबीएफसी का सदस्य कोई भी हो। यह पहलाज निहलानी के कारण नहीं है। इसका समाधान तब ही होगा जब हम सेंसरशिप खत्म कर देंगे और प्रमाणन की बात करेंगे।  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार ने कहा कि उम्र वर्ग के आधार पर फिल्मों को प्रमाण-पत्र दिया जाना चाहिए और ‘सामग्री को सेंसर करने का अधिकार नहीं देना चाहिए।’ 
 
उन्होंने कहा कि अगर सेंसर बोर्ड के मापदंडों पर कुछ चीजें खरी नहीं उतरतीं तो वे उन्हें गलत अर्थ में ले लेते हैं। ये मानवीय गलतियां हैं। मुझे लगता है कि मेरी फिल्म की कहानी बहुत ही खूबसूरत है जो समाज के उस वर्ग की महिलाओं की कहानी है जिसे लोगों ने महसूस किया है लेकिन जो कभी बयां नहीं की गई, कभी सुनी नहीं गई। ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, अहाना कुमरा, प्लाबिता बोरठाकुर, सुशांतसिंह, विक्रांत मेसी और शशांक अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
 
पटकथा लेखक एवं गीतकार वरूण ग्रोवर ने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म, फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण (एफसीएटी) में जाएगी और मंजूरी हासिल करेगी। भारत सरकार सीबीएफसी में बदलाव का वादा करेगी, कुछ भोलेभाले लोग खुश हो जाएंगे और फिर कुछ नहीं होगा। यह अनंत समय तक चलता रहेगा। अभिनेत्री दिया मिर्जा ने ट्वीट किया कि समाचार एजेंसियों को इसे ‘सेंसर’बोर्ड कहना बंद कर देना चाहिए। यह ‘प्रमाणन’ बोर्ड है। सीबीएफसी इसे लेकर भ्रमित है।  
 
अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने कहा कि  अलंकृता श्रीवास्तव की पुरस्कार विजेता फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को समझ ना आने वाले कारणों के चलते प्रमाणपत्र नहीं दिया गया। अभिनेता फरहान अख्तर ने मंजूरी ना देने के सीबीएफसी के कारणों से जुड़े खत की एक तस्वीर डालते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को रिलीज की मंजूरी ना देने के लिए ये कारण गिनाए गए हैं। अपना बैफ बैग (उल्टी करने की थली) तैयार रखें। ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, अहाना कुमरा, प्लाबिता बोरठाकुर, सुशांत सिंह, विक्रांत मेसी और शशांक अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ बाहुबली 2 का मोशन पोस्टर