बॉलीवुड निर्देशक इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'आश्रम 3' को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने जा रही है। अब प्रकाश झा ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। 
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	
	 
	प्रकाश झा की यह फिल्म, एक सुपरहिट फिल्म का सीक्वल होगी। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म की कहानी लिख चुके हैं और जल्द ही काम शुरू करेंगे। 
 
									
										
								
																	
	 
	एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश झा ने कहा, मुझे नए विषयों का पता लगाना पसंद है। राजनीति एक ऐसा विषय है, जिसका एक और हिस्सा है, जो लिखा जा चुका है। लेकिन आप जानते हैं, राजनीति के क्षेत्र में कितना कुछ बदल जाता है। लेकिन मुझे यकीन है, जिसपर मैं काम कर रहा हूं, वह नया विषय है। 
 
									
											
							                     
							
							
			        							
								
																	
									
										
										
								
																	
	चर्चा है कि प्रकाश झा की यह नई फिल्म देश की बदलती राजनीति पर आधारित होगी। बता दें कि प्रकाश झा इससे पहले साल 2010 में फिल्म 'राजनीति' बान चुके हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अजय देवगन, कैटरीना कैफ, अर्जुन रामपाल और नाना पाटेकर अहम किरदार में थे।