बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर के खिलाफ खतरनाक तरीके से कार चलाने और एक बाइक सवार को टक्कर मारने के आरोप में गोवा में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रतीक ने रफ ड्राइविंग करते हुए अपनी कार से एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।
 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	 
	गोवा के पोरवोरियम के एक युवक ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि प्रतीक अंधाधुंध कार ड्राइव कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने उनकी स्कूटर्स को टक्कर मार दी। इसके बाद प्रतीक धमकी भी दे रहे थे। शिकायत में यह भी कहा गया कि वह वन-वे में कार चला रहे थे। 
	 
	पुलिस ने प्रतीक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। जिसके बाद प्रतीक को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।