प्रीति जिंटा के मौसेरे भाई नितिन चौहान ने दो दिसम्बर की सुबह खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। नितिन अपने वैवाहिक जीवन को लेकर परेशान थे।
पुलिस ने दो सुसाइट नोट बरामद किए हैं। एक नितिन की कार से जिसमें नितिन ने खुद को गोली मारी और दूसरा उनके घर से बरामद हुआ। नितिन ने इसमें लिखा है कि वे यह कदम अपनी पत्नी और ससुराल वालों के कारण उठा रहे हैं। उन्होंने प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
नितिन ने नोट में लिखा है कि पत्नी और ससुराल ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया और उनके बेटे से भी मिलने नहीं दिया जा रहा था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।