प्रेम रतन धन पायो शुरुआती चार दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाई और इसमें भी दिवाली की छुट्टियों का योगदान था। पांचवे दिन से कलेक्शन का ग्राफ तेजी से नीचे आया। पहले आठ दिनों में 172.82 करोड़ रुपये का फिल्म ने कलेक्शन किया, लेकिन दूसरे सप्ताह में तो फिल्म धराशायी ही हो गई।
दूसरे सप्ताह में फिल्म ने महज 30.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 87 प्रतिशत कलेक्शन फिल्म के दूसरे सप्ताह में कम हो गए। तीसरे सप्ताह की शुरुआत तो और भी बुरी रही और तीसरे सप्ताह के पहले दिन फिल्म सिर्फ 70 लाख रुपये का कलेक्शन कर पाई। 16 दिन में फिल्म ने 204.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म के कलेक्शन के पक्ष में यही बात अच्छी है कि फिल्म से जुड़े लोगों ने थोड़ा-थोड़ा कमा लिया। निराशाजनक बात यह रही कि जिस फिल्म से ब्लॉकबस्टर या सुपरहिट की उम्मीद थी, वो फिल्म सिर्फ सेमी हिट रही है।