Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

म्यूजिकल सीरीज बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन इन दिन से प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें म्यूजिकल सीरीज बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन इन दिन से प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 13 नवंबर 2024 (11:59 IST)
प्राइम वीडियो की म्यूजिकल ड्रामा सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब यह सीरीज अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रही है। हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' के दूसरे सीजन के प्रीमियर डेट की घोषणा की है।
 
यह सीरीज 13 दिसंबर 2024 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। लोकप्रिय म्यूज़िकल ड्रामा बंदिश बैंडट्स का नया सीजन भारतीय शास्त्रीय संगीत के राग, ताल और बंदिशों को आधुनिक रॉक और पॉप के बोल्ड और जोशीले बीट्स के साथ खूबसूरती से मिश्रित किया गया है। 
 
इसके मुख्य किरदार राधे और तमन्ना अब स्वीकृति और महिमा की खोज में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। कहानी परिवार की विरासत में गहराई से उतरती है, जहां व्यक्तिगत पहचान, सशक्तिकरण और पुराने और नए के बीच संतुलन जैसे विषयों को उजागर किया गया है, क्योंकि प्रत्येक पात्र अपने असली रूप को खोजता और अपनाता है।
 
अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन में ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे बहुमुखी कलाकारों की इस शो में वापसी होगी।
 
साथ ही सीरीज में नए कलाकार दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैयर प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्ट्रेस के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं जूही चावला, आईपीएल टीम की हैं मालकिन