Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्राइम वीडियो की रियलिटी सीरीज द ट्राइब का ट्रेलर हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्राइम वीडियो की रियलिटी सीरीज द ट्राइब का ट्रेलर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (12:10 IST)
The Tribe Trailer : प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी ओरिजिनल रियलिटी सीरीज 'द ट्राइब' का रोमांचक ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 'द ट्राइब' नौ-एपिसोड की अनस्क्रिप्टेड सीरीज धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गज करण जौहर, अपूर्व मेहता, और अनीशा बेग एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स के रूप में शामिल हैं। 
 
'द ट्राइब' में पांच युवा, ग्लैमरस और समृद्ध कंटेंट क्रिएटर्स, अलाना पांडे, अलविया जाफ़री, सृष्टि पोरे, अर्याना गांधी, और अल्फिया जाफ़री, और डिजिटल इवेंजिलिस्ट और इन्वेस्टर हा हार्दिक जावेरी के सफ़र पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह सीरीज इन व्यक्तियों की शानदार और नाटकीय ज़िंदगी के पीछे की झलक को दिखाती है। 
 
वे अपने परिवारों को छोड़कर अपनी आरामदायक ज़िंदगी से बाहर निकलते हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए लॉस एंजेलिस में बसने का साहसिक कदम उठाते हैं। यह रियलिटी ड्रामा 4 अक्टूबर को हिंदी में, अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ, भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से प्रीमियर होगा।
 
डिजिटल इवैन्जलिस्ट इन्वेस्टर हार्दिक ज़वेरी ने कहा, मेरा लक्ष्य प्रतिभाशाली महिलाओं के इस अविश्वसनीय समूह को एक जगह लाना है, ताकि एकजुट शक्ति के रूप में गतिशील कंटेंट बनाया जा सके। मेरा दृढ़ विश्वास है कि एक समूह के रूप में काम करने से सब कुछ बढ़ता है, चाहे वो धन हो, प्रसिद्धि हो, या फिर स्टाइल। इस यात्रा में मेरी भूमिका उन्हें वे सभी उपकरण और संसाधन प्रदान करना है, जिनसे उन्हें यह सब कुछ हासिल होगा। 
 
अलाना पांडे ने कहा, द ट्राइब एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, और मैं अपने कंटेंट क्रिएशन की प्रक्रिया को बिना किसी फ़िल्टर के दिखाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह शो असलियत, प्रामाणिकता और लॉस एंजेलिस में अपनी पहचान बनाने वाली ब्राउन गर्ल्स के जश्न के बारे में है, जिसमें आज की दुनिया में हमारे जीवन और आकांक्षाओं के बारे में सच्ची, अनफ़िल्टर्ड बातचीत है। कैमरे पर हमारी ज़िंदगियां भले ही परफेक्ट दिखें, लेकिन पर्दे के पीछे की बारीकियां, संघर्ष और सफलताएँ ही हमारे सफर और करियर को आकार देती हैं। 
 
अलविया जाफरी ने कहा, मेरे परिवार के लोग फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन मुझे हमेशा से लगा कि यह रास्ता मेरे लिए सही नहीं है। मैं कुछ अलग करना चाहती थी और एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर मैंने अपनी जगह बनाई, जिसकी वजह से मुझे कोलैब ट्राइब और शो, द ट्राइब में शानदार अवसर मिला। कल्पना कीजिए, पाँच महत्वाकांक्षी लड़कियाँ एक साथ लॉस एंजेलिस के एक बेहद खूबसूरत घर में रहती हैं, जहां उन्हें वह करने का मौका मिलता है जिसे वे सबसे ज़्यादा पसंद करती हैं।
 
अर्याना गांधी ने कहा, मुझे यह पसंद है कि द ट्राइब एक ऐसा शो है जो बिना किसी झिझक अपने आप में है। यह कुछ ऐसा बनने की कोशिश नहीं करता जो यह नहीं है, जो इसे इतना आकर्षक बनाता है। इस समूह का हिस्सा बनना मेरे लिए व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से सबसे अच्छा निर्णय रहा है, ऐसे दोस्त मिलना दुर्लभ है जो न केवल प्रोत्साहित करते हैं और सहयोगी होते हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि हम वास्तव में महत्वपूर्ण चीजों को न भूलें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्कर 2025 में ब्रिटेन की तरफ से हिंदी फिल्म संतोष की एंट्री, लापता लेडीज को देगी टक्कर