Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिल क्राइम-थ्रिलर सीरीज सुजहल : द वोर्टेक्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिल क्राइम-थ्रिलर सीरीज सुजहल : द वोर्टेक्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (14:30 IST)
प्राइम वीडियो ने अपनी क्रिटिकली अक्लेम्ड तमिल क्राइम-थ्रिलर ओरिजिनल सीरीज 'सुजहल : द वोर्टेक्स' सीजन 2 का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस जबरदस्त ट्रेलर ने ऑडियंस को फिर से सस्पेंस और मिस्ट्री के तूफान के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। सुजहल : द वोर्टेक्स सीजन 2 को वॉलवॉचर फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। 
 
इस सीरीज को पुष्कर और गायत्री ने लिखा और प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्शन की कमान ब्रम्मा और सरजुन केएम ने संभाली है। इस बार भी शो में बेहतरीन एक्टर्स की दमदार टोली नज़र आएगी। काथिर और ऐश्वर्या राजेश अपनी लीड रोल्स में वापसी कर रहे हैं। इनके साथ लाल, सरवनन, गौरी किशन (मुथु), संयुक्ता विश्वनाथन (नाची), मोनिशा ब्लेसी (मुप्पी), रिनी (गांधारी), श्रीशा (वीरा), अभिराम बोस (सेनबागम), निखिला शंकर (संधानम), कलैवानी भास्कर (उलागु), और अश्विनी नांबियार भी अहम किरदार निभा रहे हैं। 
 
इसके अलावा, मंजिमा मोहन और कयाल चंद्रन की स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलने वाली है। ‘सुजहल – द वोर्टेक्स’ सीजन 2, इस साल 28 फरवरी से प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम होगा। इसे तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में देखा जा सकेगा, साथ में इंग्लिश सबटाइटल्स भी मिलेंगे। 
 
अवार्ड-विनिंग सीरीज़ ‘सुजहल – द वोर्टेक्स’ का दूसरा सीजन इस बार तमिलनाडु के फिक्शनल गांव कालीपट्टनम में होने वाले एनुअल अष्टकाली उत्सव की पृष्ठभूमि पर सेट है। यहां के सीनियर एक्टिविस्ट, वकील और सोशल वर्कर चेलप्पा (लाल) की बेरहमी से हुई हत्या पूरे गांव को हिला देती है। ये हादसा सिर्फ गांव तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इसकी डरावनी परछाई दूर तक फैलती है, जिससे कई छुपे हुए सच सामने आने लगते हैं। 
 
सक्कराई (काथिर) को जब इस रहस्यमयी और डरावने अपराध की गुत्थी सुलझाने की ज़िम्मेदारी मिलती है, तभी नंदिनी (ऐश्वर्या) का अतीत एक बार फिर उसे सताने लगता है। जेल में अनिश्चित भविष्य की ओर देखते हुए, वो अपने पुराने जख्मों से जूझ रही है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे धोखा, साजिश, अपराध और मौतों की ये पहेली और उलझती जाती है। 
 
मामला और चौंकाने वाला तब हो जाता है जब 8 अजनबी लड़कियां, जो एक-दूसरे को जानती भी नहीं, इस हत्या की मुख्य संदिग्ध बन जाती हैं। सक्कराई को अगर ये केस सुलझाना है और सच तक पहुंचना है, तो उसे छुपे हुए इरादों, निजी दुश्मनी और अतीत के काले राज़ों के बीच से रास्ता निकालना होगा। लेकिन सवाल ये है— क्या वो इस भयानक जुर्म के अंधेरे में खुद को खोने से बचा पाएगा?
 
डायरेक्टर्स ब्रम्मा और सरजुन केएम ने कहा, ‘सुजहल – द वोर्टेक्स’ के पहले सीजन को जबरदस्त प्यार मिलने के बाद, हमने ठान लिया था कि दूसरा सीजन इससे भी ज्यादा दमदार और एंगेजिंग बनाना है। पुष्कर और गायत्री ने इस बार पहले से भी ज्यादा दमदार कहानी तैयार की है, जिसे हमने पूरी क्रिएटिविटी और डिटेलिंग के साथ पर्दे पर उतारा है। काथिर और ऐश्वर्या ने फिर से जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है, और बाकी स्टारकास्ट भी कमाल की है, जिससे हमारा काम बतौर डायरेक्टर और आसान हो गया। 
 
काथिर ने कहा है, सुजहल – द वोर्टेक्स के दूसरे सीजन में फिर से सब-इंस्पेक्टर सक्कराई का किरदार निभाकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं। ये सीरीज़ तमिल स्टोरीटेलिंग के लिए गेम-चेंजर साबित हुई, जिसने हमारी इंडस्ट्री को ग्लोबल मैप पर जगह दिलाई और नेशनल लेवल पर सराहना भी मिली। पुष्कर और गायत्री सच में विजनरी कहानीकार हैं, जिन्होंने सीजन 2 के लिए एक और जबरदस्त और एंगेजिंग कहानी लिखी है। उम्मीद है कि सीजन 2 भी सबको उतना ही पसंद आएगा, या शायद उससे भी ज्यादा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनोज मिश्रा के सपोर्ट में आगे आईं वायरल गर्ल मोनालिसा, बोलीं- मुझे बेटी की तरह मानते हैं