Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया फैमिली ड्रामा 'स्वीट कारम कॉफी' का दिल को छू लेने वाला ट्रेलर

हमें फॉलो करें प्राइम वीडियो ने रिलीज किया फैमिली ड्रामा 'स्वीट कारम कॉफी' का दिल को छू लेने वाला ट्रेलर

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 30 जून 2023 (14:11 IST)
sweet karam coffee trailer: प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली ओरिजिनल तमिल सीरीज 'स्वीट कारम कॉफी' का ट्रेलर जारी कर दिया है। रेशमा घटाला द्वारा क्रिएट की गई और लायन टूथ स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस की गई इस दिल को छू लेने वाले सीरीज का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार, कृष्णा मारीमुथु, और स्वाति रघुरामन ने किया है; और इसमें लक्ष्मी, मधु, तथा सैंथी (संथी) ने मुख्य किरदार निभाए हैं।
 
दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 6 जुलाई से तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब के साथ इस सीरीज़ की स्ट्रीमिंग का आनंद ले पाएंगे। जबरदस्त उत्साह से भरी फैमिली ड्रामा सीरीज़, स्वीट कारम कॉफ़ी का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है, जिसमें बड़ी खूबसूरती से यह दिखाया गया है कि किस तरह एक ही परिवार और अलग-अलग पीढ़ियों की तीन महिलाएं कभी न भूल पाने वाले एक अनोखे सफर पर निकलती हैं। 
 
जिम्मेदारियों से भरी रोजमर्रा की जिंदगी और पुराने जमाने की सोच पर टिकी उम्मीदों के बोझ से थोड़ा ब्रेक लेने के इस मनमौजी रोड ट्रिप की शुरुआत होती है, जो आगे चलकर अपने वजूद की नए सिरे से तलाश करने और जिंदगी के प्रति उत्साह को फिर से जगाने के सफर में बदल जाती है। बिजॉय नाम्बियार, कृष्णा मारीमुथु और स्वाति रघुरामन ने इसके अलग-अलग एपिसोड का निर्देशन करते हुए, अपनी काबिलियत और बेमिसाल हुनर से इस दिलचस्प कहानी को जीवंत बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई है।
 
पहले और आठवें एपिसोड के डायरेक्टर, बिजॉय नाम्बियार ने कहा, मैंने पहली बार दो अन्य डायरेक्टर्स और एक शोरनर के साथ किसी शो का निर्देशन किया है। अलग-अलग एपिसोड का निर्देशन करने वाले तीन अलग-अलग डायरेक्टर्स के होने के बावजूद, हम सभी ने इस सीरीज़ में कहानी के सिलसिले को पूरे तालमेल के साथ आगे बढ़ाया है। हम सभी निजी तौर पर इस विषय से दिल की गहराइयों से जुड़े हैं और रेशमा ने वाकई बड़ी समझदारी से हम सभी को एकजुट किया, ताकि हम 'स्वीट करम कॉफ़ी' के उनके विज़न को हुबहू पर्दे पर उतार सकें।
 
पांचवें, छठे और सातवें एपिसोड की डायरेक्टर, कृष्णा मारीमुथु ने कहा, मेरे लिए तो इसकी कहानी ही सब कुछ थी। शुरू से लेकर अंत तक की बात करूं, तो जब रेशमा घटाला (लेखिका और शो-रनर) ने फोन पर पाँच मिनट की बातचीत के दौरान मुझे एक परिवार की दादी, उनकी बहू और पोती के रोड ट्रिप की इस कहानी के बारे में बताया, तभी मेरे मन में भी इस सफर का हिस्सा बनने की इच्छा जगी। आज के दौर में डार्क-ड्रामा का चलन काफी बढ़ गया है, लिहाजा ऐसे समय में 'स्वीट कारम कॉफ़ी' जैसी स्क्रिप्ट का साथ देने के लिए प्राइम वीडियो को बधाई, क्योंकि इसकी कहानी हर वर्ग के दर्शकों के लिए मायने रखती है।
 
दूसरे, तीसरे और चौथे एपिसोड की डायरेक्टर, स्वाति रघुरामन ने कहा, स्वीट कारम कॉफी एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो अपनी जिंदगी में बड़े बदलावों का सामना कर रहा है। लोग अपनी जिंदगी में लगातार आगे बढ़ते रहते हैं, और इस लिहाज से रिश्ते और परिवार का विकास होना भी जरूरी है। कुछ लोग उत्साह के साथ बदलाव लाने का प्रयास करते हैं, तो कुछ लोग इसके लिए धीरे-धीरे साहस जुटाते हैं, जबकि कुछ लोग चिल्लाते और लड़ते हुए जिंदगी के सफर पर आगे बढ़ते हैं। 
 
स्ट्रीमिंग में अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए लक्ष्मी ने कहा, मैं कई दशकों से काम कर रही हूं और मेरा करियर काफी लंबा और शानदार रहा है, लेकिन स्वीट करम कॉफ़ी के साथ स्ट्रीमिंग में डेब्यू करना मेरे लिए सचमुच बेहद खास है। दिल खोलकर जीना, अपनी मर्जी से हर काम करना और खुलकर अपनी बात कहना काफी मायने रखता है, और मेरे ख्याल से हम सभी को अपना जीवन इसी तरह जीना चाहिए, और मेरा किरदार – इन सभी खूबियों को बखूबी दर्शाता है। 
 
तीन मुख्य किरदारों में सबसे छोटी, निवेदिता की भूमिका निभाने वाली सैंथी (संथी) ने कहा, स्वीट कारम कॉफ़ी के तीनों अहम किरदार — एक युवती, उसकी माँ, और उसकी दादी — बेहद अनोखे और दिलचस्प हैं, जो देश घूमने के लिए एक रोडट्रिप पर निकली हैं, और निश्चित तौर पर दर्शक उनसे जुड़ाव महसूस करेंगे। तीनों महिलाएं अपने वजूद की तलाश के सफर पर निकली हैं, और अपने एडवेंचर के दौरान खुद को ढूंढने की इस प्रक्रिया में वे आपस में एक ऐसा मजबूत रिश्ता बनाती हैं जो जीवन के हर कदम पर दिलासा देने और साथ निभाने का वादा करता है। 
Edited By : Ankit Piplodiya


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगर सुनीता संग शादी नहीं की होती तो इस एक्ट्रेस पर डोरे डालते गोविंदा