Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास गिफ्ट, फिल्म 'सलार' से रिलीज हुआ फर्स्ट लुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास गिफ्ट, फिल्म 'सलार' से रिलीज हुआ फर्स्ट लुक

WD Entertainment Desk

, रविवार, 16 अक्टूबर 2022 (15:47 IST)
साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर 'सलार' के मेकर्स ने फैंस को खास गिफ्ट दिया है। फिल्म सलार से पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। 

 
होम्बले फिल्म्स बैनर तले जारी यह पोस्टर बेहद शानदार है। यह कहना गलत नही होगा कि विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित, इस फ़िल्म के इस कमाल के पोस्टर को रिलीज करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता है। पोस्टर देख कहा जा सकता है कि इस तरह के किरदार में सेट होने के लिए पृथ्वीराज जैसे व्यक्ति की जरूरत थी, जो फिल्म में वर्धराज मन्नार का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।  
 
मलयालम उद्योग के सुपरस्टार होने के नाते वह एक ऐसी आभा लेकर आते हैं, जो सालार की कहानी को जबरदस्त तरीके से प्रभावित कर सकती है। जहां निर्माता अब फिल्म से पृथ्वीराज का पहला लुक लेकर आए हैं, वहीं उनकी आकर्षक अवतार को देखना एक आश्चर्य के रूप में सामने आया है।

पृथ्वीराज के किरदार के बारे में बोलते हुए, निर्देशक प्रशांत नील ने कहा, पृथ्वीराज जैसे सुपरस्टार का फिल्म में होना एक बहुत खुशी की बात है। हमारे पास इससे बेहतर वरदराज मन्नार नहीं हो सकता था। जिस तरह से उन्होंने फिल्म में इतना बड़ा किरदार निभाया है, वह उनके शानदार किरदार को सही ठहराता है। 
 
उन्होंने कहा, उनके जबरदस्त प्रदर्शन के साथ उपस्थिति, फिल्म में उनके होने से ड्रामा निश्चित रूप से एक अलग पैमाने पर जाने वाला है। मलयालम उद्योग के एक सुपरस्टार होने के नाते उनके पास एक बहुत बड़ा प्रशंसक आधार है, जो उन्हें स्क्रीन पर इतना बड़ा किरदार निभाते हुए देखकर असल में खुशी से पागल हो जाएगा। फिल्म में पृथ्वीराज और प्रभास जैसे दो बड़े अभिनेताओं को एक साथ निर्देशित करना एक अद्भुत अनुभव था।
 
सालार सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसमें प्रभास अभिनीत हैं, जो पेन इंडिया अपील को एन्जॉय करते हैं। श्रुति हासन के साथ बनी यह फिल्म पूरे भारत में 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है। यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या अक्षय कुमार के पास है 260 करोड़ का प्राइवेट जेट? एक्टर ने दिया जवाब