Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेबी जॉन के साथ बतौर प्रोड्यूसर प्रिया एटली ने रखा बॉलीवुड में कदम, बोलीं- एक सपने के सच होने जैसा

हमें फॉलो करें बेबी जॉन के साथ बतौर प्रोड्यूसर प्रिया एटली ने रखा बॉलीवुड में कदम, बोलीं- एक सपने के सच होने जैसा

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (13:02 IST)
तमिल सिनेमा में बतौर प्रोड्यूसर दो सफल फिल्में 'संगिली बुंगिली कधवा थोराए' (2017) और अंधाघरम (2020) देने के बाद, पावरहाउस जोड़ी एटली और प्रिया एटली‍ फिल्म 'बेबी जॉन' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। उनके बैनर 'ए फॉर एप्पल प्रोडक्शन्स' के तहत निर्मित, बहुप्रतीक्षित एक्शन फ़िल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। 
 
फिल्म 'बेबी जॉन' का निर्देशन कलीस ने किया है। फिल्म में कई कलाकार शामिल हैं और यह 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले, टीम ने एक ग्रैंड इवेंट आयोजित किया, जिसमें प्रिया एटली ने इस प्रोजेक्ट के बारे में अपनी दिल की भावनाओं को साझा किया। 
 
प्रिया एटली ने कहा, हम यहां आकर बहुत खुश हैं क्योंकि यह हमारे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। हम अभी बच्चे हैं और यह बॉलीवुड में हमारा पहला प्रोडक्शन है। 
 
प्रिया ने मुराद खेतानी और मुख्य अभिनेता वरुण धवन को भी धन्यवाद दिया और कहा, मैं मुराद सर को धन्यवाद देना चाहूंगी। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है और उन्होंने इस प्रोजेक्ट को बहुत प्यार से संभाला है। अब वे हमारे लिए एक परिवार हैं। वरुण सर, हम पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद।
 
प्रिया ने अपने पति एटली के लिए अपनी प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा, 'मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।' उन्होंने पूरी कास्ट और क्रू को भी दिल से धन्यवाद दिया, खासकर निर्देशक कलीस को, जिन्हें उन्होंने 'परिवार का सदस्य' बताया।
 
अपनी यात्रा में कलीस की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात करते हुए, प्रिया ने कहा, 'हमें अपने ही परिवार के सदस्य कलीस को लॉन्च करने पर गर्व है। वह हमारे लिए एक दोस्त हैं और हमारी पूरी यात्रा में हमारे साथ रहे हैं।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुन्नाभाई एमबीबीएस की रिलीज को 21 साल पूरे, इन वजहों से आज भी यह फिल्म करती है दिलों पर राज