Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' के 45 क्रू-मेबर्स हुए कोरोना संक्रमित, मेकर्स ने बताई सच्चाई

हमें फॉलो करें क्या अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' के 45 क्रू-मेबर्स हुए कोरोना संक्रमित, मेकर्स ने बताई सच्चाई
, गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (15:49 IST)
कोरोनावायरस के प्रकोप का असर मनोरंजन जगत पर साफ दिख रहा है। कई सेलेब्स इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, इससे कई फिल्मों की शूटिंग रूक गई है। बीते दिन अक्षय कुमार भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। वह इन दिनों फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग कर रहे थे।

 
वहीं खबरें आई कि अक्षय के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खबरें आई कि फिल्म 'राम सेतु' के 45 क्रू-मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने इस खबर को झूठ बताया है। विक्रम ने फिल्म के 45 क्रू-मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को तथ्यहीन बताया है। 
 
webdunia
उन्होंने कहा कि यह गलत खबर है और इसमें तथ्यों की गलत व्याख्या की गई है। विक्रम ने बताया कि 190 लोगों में केवल 25 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
 
विक्रम ने आगे बताया कि 25 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी टीम ने उन लोगों को अलग कर दिया था। इसके बाद जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, उन्हें फिल्म की यूनिट का हिस्सा बनने के लिए योग्य माना गया था।
 
webdunia
उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्म के सेट पर सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है। फिल्म के सेट पर समय-समय पर क्रू-मेंबर्स का कोरोनावायरस का टेस्ट करवाया जाता है।
 
विक्रम ने आगे बताया कि कोरोना संक्रमित होने वाले अक्षय का अन्य क्रू-मेंबर्स के संक्रमित होने से कोई वास्ता नहीं है। विक्रम ने स्पष्ट किया है कि इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध नहीं है।
 
बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्स पर कोरोना का कहर जारी है। हाल में विक्की कौशल और ैटरीना कैफ को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले अक्षय कुमार, गोविंदा, आलिया भट्ट को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आमिर खान और आर माधवन हाल में इस वायरस से संक्रमित हुए थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा बने शॉर्ट वीडियो एप मौज के ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर