Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कहा- उल्टा हमें लेना है

Advertiesment
हमें फॉलो करें वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कहा- उल्टा हमें लेना है

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (11:25 IST)
फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट वित्तीय संकट से गुजर रही है। बीते दिनों खबर आई थी कि कंपनी ने पिछले 2 सालों से अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दिया। इतना ही नहीं वित्तीय संकट से उबरने के लिए वासु भगनानी ने मुंबई स्थित पूजा एंटरटेनमेंट का सात मंजिला ऑफिस भी बेच दिया। 
 
वहीं अब वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज करवाई है। वासु भगनानी का आरोप है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके साथ फिल्मों के राइट्स के नाम पर 47.37 करोड़ रुपए की ठगी की है। इसके बाद मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है। 
 
webdunia
वासु भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने शिकायत में नेटफ्लिक्स, लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विस इंडिया और जू डिजिटल समेत 10 एग्जीक्यूटिव पर आरोप लगाया है। लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विस इंडिया कंपनी, नेटफ्लिक्स के इंडियन कंटेंट को मैनेज करती है। शिकायत में कहा गया है कि उनकी तीन फिल्मों हीरो नंबर वन, मिशन रानीगंज और बड़े मियां छोटे मियां को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। नेटफ्लिक्स ने स्ट्रीमिंग राइट्स के 47.37 करोड़ रुपए अभी तक नहीं चुकाए हैं।
 
वहीं नेटफ्लिक्स ने वासु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट के लगाए आरोपों को खारिज किया है। नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक बयान में कहा, ये आरोप एकदम बेबुनियाद है। असल में पूजा एंटरटेनमेंट को नेटफ्लिक्स को पैसे देने हैं। हमारा पार्टनरशिप का ट्रैक रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है और हम इस दिक्कत को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

KBC 16 : सारा जमाना गाने की शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन को लगे थे बिजली के झटके