Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुलकित सम्राट-इसाबेल कैफ की फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुलकित सम्राट-इसाबेल कैफ की फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 22 मार्च 2025 (11:55 IST)
बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को पुलकित सम्राट और डेब्यूटेंट इसाबेल कैफ की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी। 
 
पुलकित सम्राट का चार्म, वहीं इसाबेल कैफ की नई स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है। यह फिल्म हास्य, रोमांस और एक भावनात्मक रूप से जुड़ने वाली कहानी का मिश्रण है, जो हर उम्र के दर्शकों के दिल को छूने का वादा करती है।
 
वहीं अब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। यह फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। एक जीवंत बैकग्राउंड पर आधारित, फिल्म एक अनूठी क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी को दिखाती है, जो आज की विभाजित दुनिया में एकजुटता पर जोर देती है।
 
पुलकित सम्राट ने कहा, मुझे एक अच्छी कहानी और बेहतरीन टीम का हिस्सा बनने की खुशी है। इस फिल्म से जुड़े निर्माताओं का इतना विश्वास देखकर अच्छा लग रहा है कि इतने सारे अड़चनों और डेट बदलावों के बावजूद, हम आखिरकार इसे रिलीज़ करने जा रहे हैं। यह वर्षों की मेहनत और प्यार का नतीजा है, और अब मैं दर्शकों को यह फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं कर सकता।
इसाबेल कैफ, जो इस फिल्म में 'नूर' की भूमिका निभा रही हैं, ने साझा किया, इस फिल्म का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव रहा। पुलकित और निर्देशक धीरज के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। हमने शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया और मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।
 
निर्देशक धीरज कुमार ने कहा, ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ प्यार और एकता का एक सशक्त संदेश देने वाली फिल्म है। यह फिल्म दर्शकों को यह याद दिलाने का काम करेगी कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती, और मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म हर दिल को छू जाएगी।
 
फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' का निर्माण शरवण कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज, दीपक धर, अज़ान अली, सुनील राव ने किया है, जबकि जावेद देवरियावाले सह-निर्माता हैं। इस फिल्म में साहिल वैद, प्रियंका सिंह, दिवंगत ऋतुराज सिंह, मेघना मलिक, दिवंगत अरुण बाली, नीला मुल्हेरकर, मनु ऋषि चड्ढा, प्रशांत सिंह, राजकुमार कनौजिया, मेहुल सुराना, श्रुति उल्फत और सज्जाद डेलाफरूज़ जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल है।
 
फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी के तहत रिलीज़ होगा। इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा इनसाइट इंडिया, एंडेमोल शाइन इंडिया, येलो एंट प्रोडक्शंस, शुर्भी एंटरटेनमेंट, अज़ान एंटरटेनमेंट और यू एंटरटेनमेंट के सहयोग से देशभर में 16 मई 2025 को रिलीज़ किया जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ध्वनि भानुशाली ने 19 साल की उम्र में रखा था सिंगिंग इंडस्ट्री में कदम, ये गाने हैं ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल