Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म हुई फ्लॉप... पुलकित ने तोड़ा होटल का फर्नीचर!

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म हुई फ्लॉप... पुलकित ने तोड़ा होटल का फर्नीचर!
हाल ही में पुलकित सम्राट और यमी गौतम अभिनीत फिल्म 'जुनूनियत' प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म के निर्माता ने रिलीज के पहले ही विभिन्न अधिकार बेच कर मुनाफा कमा लिया और फिल्म के प्रचार में कंजूसी बरती। इस वजह से थिएटर में यह फिल्म खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और इससे फिल्म के हीरो पुलकित सम्राट खासे नाराज हो गए। 
सूत्रों का कहना है कि पुलकित का पारा चढ़ा हुआ था क्योंकि निर्माता से वे बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान वे एक होटल में रूके। गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। रूम का उन्होंने फर्नीचर तोड़ डाला और पचास हजार रुपये का नुकसान कर दिया। पुलकित ने होटल मैनेजर से कह दिया कि वे नुकसान की भरपाई निर्माता से वसूल कर ले। 
 
पुलकित की बदसलूकी की हाल ही में यह दूसरी घटना है। इसके पहले भी एअरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स ने उनका फोटो खींचना चाहा तो वे बेहद नाराज हो गए थे और हाथापाई होते-होते बची थी। यह बात समझ से परे है कि पुलकित लगातार ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं? 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लेडी गागा को महंगी पड़ी दलाई लामा से मुलाकात...