पुलकित सम्राट अपनी पत्नी और सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा में अलगाव हो गया है। 8 महीनों से दोनों साथ नहीं रहते हैं। इस अलगाव की वजह यमी गौतम को माना जाता है। 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान दोनों नजदीक आए थे।
बात तब की है जब शिमला में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। श्वेता भी वहीं मौजूद थीं और उन्हें महसूस हुआ कि यमी और पुलकित में कुछ चल रहा है। एक बार जिम में श्वेता और यमी का आमना-सामना हो गया। इसके बाद तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। बहस बढ़ गई और हाथापाई की नौबत आ गई। श्वेता ने तमाचा मारने के लिए हाथ उठाया, लेकिन यमी पीछे हट गई।
इसके बाद श्वेता और पुलकित अलग हो गए। हाल ही में रिलीज हुई 'जुनूनियत' में भी पुलकित और यमी साथ नजर आए हैं।