Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 1 March 2025
webdunia

सिनेमाघरों के बाद अब पुष्पा 2 द रूल ने OTT पर भी मचाया तहलका, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिनेमाघरों के बाद अब पुष्पा 2 द रूल ने OTT पर भी मचाया तहलका, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (17:56 IST)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 : द रूल’ थिएटर्स में धमाकेदार कमाई जारी रखने के साथ ही अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेर रही है। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद, फिल्म ने डिजिटल स्ट्रीमिंग पर भी तहलका मचा दिया है और ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है।
 
थिएट्रिकल रिलीज़ के बाद से ही ‘पुष्पा 2’ एक कल्ट फेनोमेनन बन चुकी है। फिल्म के डायलॉग्स, एक्शन सीन और अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिला। अब जब फिल्म OTT पर रिलीज़ हो चुकी है, तो फैंस इसे कहीं भी, कभी भी देखने का मज़ा ले रहे हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।
50 दिन से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है पुष्पा 2
सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन व रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2 : द रूल’ पिछले 50 दिनों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने भारत में अब तक लगभग 1230.55 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जबकि ग्लोबल कलेक्शन 1800 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो चुका है।
 
IMDb की हालिया रैंकिंग के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने टॉप 25 मोस्ट पॉपुलर सुपरस्टार्स इन इंडियन सिनेमा की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है।
 
बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्मों और जबरदस्त फैनबेस के साथ, अल्लू अर्जुन ने खुद को भारत के सबसे बड़े ‘मास सुपरस्टार’ के रूप में स्थापित कर लिया है। उनकी ‘पुष्पा राज’ की भूमिका ने एक्शन-हीरो की परिभाषा ही बदल दी है, जिससे ‘पुष्पा 2’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक माइलस्टोन बन गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुनील दर्शन की अंदाज 2 का टीजर हुआ रिलीज, फिल्म में दिखेगी फ्रेश जोड़ी