Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुष्पा द राइज के लिए अल्लू ने लिए 20 करोड़ रुपये पर उनसे ज्यादा फीस मिली इनको

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pushpa the rise
, मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (16:16 IST)
पुष्पा : द राइज ने पूरे भारत में धूम मचाई। इस दक्षिण भारतीय फिल्म को वहां खूब पसंद किया गया और फिल्म ने कोविड के साए में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म को हिंदी में डब कर बिना किसी पब्लिसिटी के रिलीज कर दिया गया तो यहां भी फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। 
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने लीड रोल निभाया है। वे पुष्पा राज की भूमिका में देखे और सराहे गए। दक्षिण भारत के अल्लू बड़े सितारे हैं और उन्होंने इस फिल्म में काम करने के बदले में 20 करोड़ रुपये लिए हैं। 
 
जानकर आपको आश्चर्य होगा कि अल्लू से ज्यादा फीस फिल्म के लेखक और निर्देशक सुकुमार को मिली है। पूरे 25 करोड़ रुपये उन्होंने फीस वसूली है। 
webdunia
हीरोइनों को हीरो से कम फीस मिलती है चाहे दक्षिण भारत हो या बॉलीवुड। फीमेल लीड रश्मिका मंदाना को 10 करोड़ रुपये फीस मिली है। वैसे बता दें कि इतनी फीस तो बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस को भी नहीं मिलती है। 
 
सामंथ रुथ प्रभु ने एक डांस नंबर किया है और बताया जा रहा है कि इसके बदले में उन्हें डेढ़ करोड़ रुपये और भंवर सिंह का किरदार निभाने वाले फहद फासिल को 3 करोड़ रुपये मिले हैं। 
फिल्म का बजट पौने दो सौ करोड़ रुपये के करीब है। इससे ज्यादा रकम सिनेमाघरों और विभिन्न राइट्स से आ चुकी है और फिल्म को सुपरहिट घोषित किया जा चुका है। 
 
दक्षिण भारतीय भाषाओं में 'पुष्पा' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। हिंदी में यह 14 जनवरी से देखने को मिलेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी लियोनी मालदीव में मना रही हैं छुट्टियां, फोटो शेयर कर दिखाया अपना सेक्सी अंदाज