Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर हिन्दी में रिलीज होगी 'पुष्पा : द राइज'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Allu Arjun
, सोमवार, 10 जनवरी 2022 (17:06 IST)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा द राइज' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिल रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

 
तेलुगु फिल्म 'पुष्पा' को 7 जनवरी को डिजिटल प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया था। अब यह फिल्म हिन्दी में भी डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है।
'पुष्पा : द राइज' 14 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित, फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल प्रमुख भूमिका में हैं। 
 
अल्लू अर्जुन द्वारा अभिनीत लॉरी ड्राइवर पुष्पा राज के साथ शेषचलम के जंगलों में इस रोमांचक और जंगली सवारी के लिए तैयार हो जाइए। पुष्पा: द राइज- भाग 1 में बुराई के खिलाफ अच्छाई की लड़ाई को तेज-तर्रार, मनोरंजक कहानी के रूप में दिखाया गया है जहां पुलिस लाल चंदन की तस्करी के साम्राज्य पर कार्रवाई करती है, जो इन हिस्सों में व्याप्त है। 
 
तेज़-तर्रार, शक्तिशाली और विचारोत्तेजक कथा दर्शकों को एक ऐसे भंवर में खींचती है जहां कोई सही या गलत नहीं है और कोई बुरा आदमी नहीं है बल्कि हीरो ग्रे के विभिन्न रंगों में नज़र आएगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयरपोर्ट पर हाथ में 'भगवद्गीता' पकड़े नजर आईं उर्फी जावेद, टी-शर्ट पर लिखा- जावेद अख्तर की पोती नहीं हूं