Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस 14 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट राधे मां, एक हफ्ते घर में रहने के लिए मिलेगी इतनी मोटी रकम!

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिग बॉस 14 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट राधे मां, एक हफ्ते घर में रहने के लिए मिलेगी इतनी मोटी रकम!
, गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (11:32 IST)
Photo : Facebook
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन का जल्द ही आगाज होने वाला है। इस बार बिग बॉस हाउस में राधे मां भी आ रही हैं, यह कन्फर्म हो चुका है और मेकर्स उनकी एंट्री का वीडियो भी रिलीज कर चुके हैं।

 
अब राधे मां की फीस को लेकर बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि राधे मां 'बिग बॉस 14' की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट हैं। बिग बॉस' से जुड़ी अपडेट देने वाले एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी गई है।
 
बताया गया है कि राधे मां को बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 25 लाख रुपए ऑफर किए गए हैं। इस हिसाब से वह 'बिग बॉस 14' की हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है पर सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा है। 
 
बता दें ‍कि 'बिग बॉस 14' का 3 अक्टूबर को प्रीमियर है और इसके कंटेस्टेंट्स से एक-एक करके पर्दा उठाया जा रहा है। राधे मां के अलावा इस सीजन में निक्की तंबोली, पवित्रा पूनिया, एजाज खान, शार्दुल पंडिल, राहुल वैद्य और टीवी के पॉप्युलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का नाम सामने आ रहा है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन की यह इच्छा जो अब कभी पूरी नहीं हो सकेगी, आखिर क्यों