Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राधिका आप्टे के पति को उनकी इस आदत से है प्यार

Advertiesment
हमें फॉलो करें राधिका आप्टे के पति को उनकी इस आदत से है प्यार
राधिका आप्टे अपनी बोल्ड और बेझिझक एक्टिंग की वजह से तो फेमस हैं ही। उनकी बेहतरीन सीरिज़ और फिल्मों के मज़बूत किरदारों के अलावा भी राधिका काफी चीज़ों के लिए फेमस हैं। वे हाल ही में एक टॉक शो में शामिल हुए और अपने बारे में कुछ बहुत ही बेहतरीन खुलासे किए। राधिका आप्टे हाल ही में टीएलसी के मिडनाइट मिसएड्वेंचर्स विद मल्लिका दुआ शो में पहुंची। 
 
टीएलसी से इस शो में राधिका आखिरी गेस्ट थीं। इस एपिसोड ने शो को ज़्यादा खास और मज़ेदार बना दिया है। शो में अब तक विक्की कौशल, राजकुमार राव, रैपर बादशाह, हुमा कुरैशी, सानिया मल्होत्रा, विशाल डडलानी, कनीज़, सुमुखी, भुवन बाम, तन्मय भट्ट जैसे सेलीब्रिटिज़ आ चुके हैं और फूड के बारे में खुलकर बातें की हैं। इसके फिनाले एपिसोड में राधिका आप्टे पहुंची और उन्होंने अपने फेवरेट फूड और उससे जुड़े किस्सों के बारे में बात की। 
 
राधिका ने खुलासा किया कि उन्हें इंडियन फूड बहुत पसंद है। वह जो भी पसंद करती हैं उसे खाती हैं। उनके फेवरेट खाने में चाट आता है और वह आधी रात को भी सेव पुरी खा सकती हैं। राधिका ने मल्लिका के साथ फूड की बातें के दौरान बताया कि उनके पति से शादी के पहले वे उनके साथ लंदन में अपने पसंदीदा वियतनामी रेस्तरां में डेट पर गई थीं। वहां उन्होंने एक पैनकेक ऑर्डर किया। इसके बाद वे उस पैनकेक को खाने में इतनी मशगुल हो गईं कि उन्हें पता ही नहीं कि स्टफ और सॉस उनके पूरे हाथों में फैल चुका था। 
 
इस लापरवाही से खाते हुए देख उनके पति को उनसे प्यार हो गया। राधिका ने बताया कि उन्हें 7 साल हो चुके हैं लेकिन वे दोनों जब भी लंदन होते हैं उस रेस्टोरेंट में ज़रुर जाते हैं। इस एंटरटेनिंग सीरिज़ को मल्लिका दुआ होस्ट कर रही हैं। सीज़न का फिनाले एपिसोड 19 नवंबर को 8 बजे टीएलसी पर टेलीकास्ट होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुष्मिता के जन्मदिन पर रोहमान ने जाहिर की दिल की बात, किस करते दिखे कपल