Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राधिका आप्टे की नई फिल्म में क्लिप होगी लीक

Advertiesment
हमें फॉलो करें राधिका आप्टे
राधिका आप्टे के बोल्ड दृश्यों की क्लिप दो बार लीक हुई है। 'मैडली' और 'पार्च्ड' फिल्मों के प्रदर्शन के पूर्व ही राधिका के हॉट सीन इंटरनेट पर वायरल हो गए थे। 
 
अब राधिका की आगामी फिल्म में सचमुच में उनके साथ ऐसा होता दिखाया जाएगा। 'बम्बईरिया' नामक इस फिल्म में राधिका की शॉवर क्लिप लीक हो जाएगी। इस फिल्म में वे मेघना नामक पब्लिसिस्ट की भूमिका में हैं। 
 
फिल्ममेकर माइकल ई. वार्ड ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा 'हां, हमारी फिल्म  में इस तरह का सीन है और इसकी शूटिंग तभी हुई जब अनुराग कश्यप की फिल्म 'मैडली' का सीन लीक हुआ था। हमें लगा कि स्क्रिप्ट में बदलाव करना होगा, क्योंकि राधिका अपसेट थीं, लेकिन वे सीन करने के लिए राजी हो गईं।' 


 
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए माइकल कहते हैं 'हमारी फिल्म में राधिका फिल्म पब्लिसिस्ट हैं। उनका फोन खींचकर चोर ले भागता है। वह चोर का पीछा करती हैं क्योंकि इसमें उनका नहाते हुए एमएमएस है। यदि यह लीक होता है तो उन बॉलीवुड एक्टर्स को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है जिनके लिए वह काम करती है।' 
 
माइकल ने कहा कि उनका रियल लाइफ कंट्रोवर्सी का फायदा उठाने का कोई इरादा नहीं है। वे कहते हैं 'यह सीन हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा था और राधिका यह बात जानती थीं।' 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूएन हेडक्वार्टर्स पर दिखाई जाएगी अमिताभ की 'पिंक'