Radhika Apte welcomes first child: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद मां बन गई हैं। राधिका हाल ही में लंदन फिल्म फेस्टिवल में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ था। राधिका ने मां बनने के एक हफ्ते बाद यह गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है।
राधिका आप्टे ने एक बेटी को जन्म दिया है। इसका खुलासा एक्ट्रेस की दोस्त सारा अफजल ने इंस्टा पोस्ट पर कमेंट करके किया है। उन्होंने लिखा, 'माय बेस्ट गर्ल्स।' तस्वीर में राधिका काम करते हुए अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड नजर आ रही है।
तस्वीर में राधिका लैपटॉप पर काम कर रही हैं। इसके साथ वह अपनी बेटी को दूध भी पिल रही हैं। राधिका ने कैप्शन में लिखा, 'बेबी के जन्म के एक हफ्ते बाद पहली मीटिंग। बेबी एक हफ्ते का हो गया है और ब्रेस्टफीड कर रहा है।'
राधिका आप्टे की इस तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं। राधिका ने 2012 में ब्रिटिश वायलिन प्लेयर और सिंगर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी।