Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एडवांस बुकिंग शुरू... रईस आगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें एडवांस बुकिंग शुरू... रईस आगे
रईस और काबिल का मुकाबला अब प्रतिष्ठा का बन गया है। शाहरुख और रितिक की साख दांव पर लगी हुई है। दोनों सितारों की पिछली फिल्में (फैन और मोहेंजो दारो) बुरी तरह असफल रही है। दोनों घायल शेर हैं  और अपनी खोई जगह फिर हासिल करना चाहते हैं। 

 
दु:ख की बात तो यह है कि दोनों की फिल्म आमने-सामने है। दोनों सितारों का नुकसान भी हो सकता है। फिलहाल रईस और काबिल के निर्माता दर्शकों को आकर्षित करने में लगे हुए हैं। आजकल फिल्म व्यवसाय पहले वीकेंड पर अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है इसलिए फिल्म कलाकारों को तरह-तरह के यत्न करने पड़ते हैं। 
एडवांस बुकिंग से झलक मिलती है कि किस फिल्म का पलड़ा भारी रह सकता है। रईस की एडवांस बुकिंग पहले शुरू हो गई है। हालांकि यह कुछ शहरों के कुछ सिनेमाघरों में ही शुरू हुई है। दिल्ली, बंगलुरु और अहमदाबाद में के कुछ शहरों में बुकिंग शुरू कर दी गई है और रिस्पांस बेहतरीन मिल रहा है। पहले दिन के ज्यादातर टिकट बुक किए जा चुके हैं। मुंबई, पुणे, कोलकाता सहित देश के ज्यादातर शहरों में 21 जनवरी से बुकिंग प्रारंभ हो जाएगी। 
 
काबिल की एडवांस बुकिंग 21 जनवरी से शुरू होने की संभावना है। 22 जनवरी तक पता चल जाएगा कि दर्शक का रुझान किस फिल्म की ओर ज्यादा है। फिलहाल तो रईस ने बढ़त बना रखी है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रईस को लेकर चिंता हो रही है...

रईस और काबिल में से कौन सी फिल्म देखेंगे आप?