Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रईस और काबिल का बॉक्स ऑफिस पर 20वां दिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें रईस और काबिल का बॉक्स ऑफिस पर 20वां दिन
25 जनवरी को रईस और काबिल एक साथ प्रदर्शित हुई थी। दोनों फिल्मों ने एक-दूसरे के व्यवसाय को प्रभावित किया। भले ही फिल्म की कामयाबी के जश्न मनाए जा रहे हों, लेकिन हकीकत तो यह है कि इन फिल्मों के निर्माताओं ने ही लाभ कमाया है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों ने 20 दिन पूरे कर लिए हैं। 
अब भले ही काबिल का प्रदर्शन रईस से थोड़ा बेहतर हो, लेकिन शुरुआती दिनों में जिस तरह से रईस ने बढ़त बनाई थी उसका फायदा फिल्म को मिल गया है। रईस से आगे निकलना काबिल के बस की बात नहीं है। दोनों में करीब 32 करोड़ रुपये का फासला है। 
- रईस ने 20वें दिन 66 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 20 दिनों में यह फिल्म अब तक भारत से 165.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
- काबिल ने 20वें दिन 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 20 दिनों में यह फिल्म अब तक 133.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
- दोनों फिल्म साथ प्रदर्शित नहीं होती तो संभव था कि रईस का कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो जाता और काबिल 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेती। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक ही कार में बदलते थे कपड़े!