Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रईस और काबिल पर जॉली एलएलबी की नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें रईस और काबिल पर जॉली एलएलबी की नजर
शाहरुख खान की रईस और रितिक रोशन की काबिल 25 जनवरी को प्रदर्शित हो रही हैं। इस मुठभेड़ को लेकर फिल्म उद्योग में खासी हलचल है। सभी विशेषज्ञ बन बैठे हैं जैसे कि क्रिकेट मैच या चुनावों के दौरान हो जाते हैं। सबके पास अपने-अपने तर्क है। फिल्म उद्योग में तो सामने वाले की असफलता का जश्न भी मनाया जाता है। 
इस टक्कर का सबसे अच्छा परिणाम तो ये हो सकता है कि दोनों ही फिल्में सफल हों और इसकी संभावना भी है। 
मुकाबले पर उन लोगों की नजर भी है जिनका इन दोनों फिल्मों से कोई लेना देना नहीं है। जैसे- जॉली एलएलबी 2 के निर्माता को भी इन फिल्मों के प्रदर्शन पर निगाह रखना होगी। 
 
जॉली एलएलबी 2 दस फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। देखा जाए तो पन्द्रह दिनों में तीन बड़े सितारों की फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है। यदि 'रईस' और 'काबिल' दोनों ही सफलता हासिल करती हैं तो ये सिनेमाघरों में ज्यादा समय तक टिकी रहेंगी क्योंकि दोनों फिल्मों को देखना दर्शक पसंद करेंगे।
 
 जब जॉली एलएलबी 2 रिलीज होगी तब ये दोनों फिल्में तीसरे सप्ताह में प्रवेश करेंगी। ऐसे में जॉलीएलएलबी 2 को उतने स्क्रीन्स नहीं मिल पाएंगे, जितने कि रईस और काबिल में से एक के फ्लॉप होने पर मिलेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काबिल... बजट, फायदा, बॉक्स ऑफिस विश्लेषण