भले ही कई लोग मान रहे हैं कि अगले वर्ष ईद पर शाहरुख खान की 'रईस' और सलमान खान की 'सुल्तान' नहीं टकराएगी, लेकिन दोनों फिल्म के निर्माताओं ने साफ कर दिया है कि उनकी फिल्में इसी दिन रिलीज होंगी।
सलमान और शाहरुख भी एक-दूसरे की फिल्म को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रमोट कर रहे हों, लेकिन अंदर ही अंदर वे एक-दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाने में व्यस्त हैं। दोनों भी इस संभावित मुकाबले को लेकर डरे हुए हैं क्योंकि इससे साफ-साफ पता चल जाएगा कि कौन बड़ा स्टार है। फिल्म के कलेक्शन इसे साबित कर देंगे।
रईस वाले शाहरुख खान का दिमाग ऐसे मामलों में तेज दौड़ता है। उन्होंने 'सुल्तान' को घेरने के लिए बनाई गई रणनीति पर काम भी शुरू कर दिया है। शाहरुख चाहते हैं कि उनकी फिल्म को ज्यादा और महत्वपूर्ण स्क्रीन्स मिले। खबर है कि शाहरुख के इशारे पर ही 'रईस' से इरोज को जोड़ लिया गया है। सभी जानते हैं कि विदेश में खासतौर पर यूएसए और यूके में इरोज़ का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी फैला हुआ है। इरोज़ विदेश में फिल्म का वितरण संभालेगी और इसका फायदा निश्चित रूप से शाहरुख खान की फिल्म को होगा।
शाहरुख कोशिश कर रहे हैं कि भारत में भी उनकी फिल्म हर शहर के खास सिनेमाघरों में दिखाई जाए और प्राइम शो टाइम उनकी फिल्म को मिले।
दूसरी तरफ सलमान बेफिक्र हैं। 'सुल्तान' का निर्माण यशराज फिल्म्स कर रहा है जिसे वितरण का लंबा अनुभव है।
हालांकि शाहरुख की कम्पनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट से इस बात का खण्डन किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वकत आने पर घोषणा की जाएगी।