जिस टक्कर की सिने प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो शायद न हो। शाहरुख खान की 'रईस' और सलमान खान की 'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर इस ईद पर टकराने वाली हैं। दोनों सुपरस्टार्स के फैंस अपने-अपने स्टार की फिल्म की सफलता को लेकर दावे कर रहे हैं, लेकिन सुनने में आया है कि 'सुल्तान' से 'रईस' डर गया है।
टल गई टक्कर... अगले पेज पर
सूत्रों का कहना है कि 'रईस' और 'सुल्तान' की टक्कर टल गई है। 'सुल्तान' तो ईद पर ही रिलीज होगी, लेकिन 'रईस' का प्रदर्शन दो सप्ताह बाद होगा।
किसके कहने पर रईस आगे बढ़ी... अगले पेज पर
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने ही अपनी फिल्म को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उनका मानना है कि दो फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने से दोनों को ही नुकसान उठाना पड़ सकता है। समझदारी इसी में है कि कोई एक फिल्म आगे बढ़ा ली जाए और किंग खान ने अपनी फिल्म आगे बढ़ा दी है, जिसका वक्त आने पर घोषणा की जाएगी।
क्या सलमान से डर गए शाहरुख... अगले पेज पर
पिछले वर्ष क्रिसमस पर शाहरुख की 'दिलवाले' और रणवीर सिंह की 'बाजीराव मस्तानी' प्रदर्शित हुई थीं। रणवीर की स्टार वैल्यू शाहरुख की तुलना में बहुत कम है, बावजूद इसके शाहरुख की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रणवीर की फिल्म से मार खा गई। इससे शाहरुख को जोरदार झटका लगा है। वे अब और मुकाबला कर अपनी स्थिति को कमजोर नहीं करना चाहते हैं। शायद इसीलिए उन्होंने अपनी फिल्म आगे बढ़ा दी हो, लेकिन सलमान के फैंस को तो कहने का अवसर मिल गया है कि शाहरुख डर गए।
ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि यदि शाहरुख ने 'रईस' को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है तो यह सही फैसला है। दो सुपरस्टार्स की फिल्मों का एक ही दिन प्रदर्शित होना किसी भी लिहाज से सही फैसला नहीं है।