Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म किल का धमाकेदार टीजर रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे लक्ष्य लालवानी

फिल्म की कहानी एक ट्रेन जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Kill Teaser

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (16:15 IST)
Film Kill Teaser: फिल्म किल टीजर: फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली अगली फिल्म 'किल' का ऐलान किया है। निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला नजर आने वाली हैं। 
 
मेकर्स ने इस फिल्म का धमाकेदार टीजर भी जारी किया है। फिल्म किल की कहानी एक ट्रेन जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है। टीजर की शुरुआत एक ट्रेन वाले सीन से होती हुई दिखाई देती है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे हर कोई यात्री अपनी जर्नी के दौरान खुश है।
 
लेकिन अचानक ही सभी की खुशियां खून-खराबे में बदल जाती हैं। ट्रेन में कुछ गुंडों की एंट्री होती है, जो यात्रियों को परेशान करते हैं। टीजर में लक्ष्य लालवानी का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। 
 
बता दें कि फिल्म 'किल' की कहानी निखिल भट्ट और आयशा सईद ने मिलकर लिखी है। वहीं करण जौहर और गुनीत मोंगा ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह चटपटा चुटकुला पढ़कर आप भी लगाएं हंसी के ठहाके : बीच सड़क पर बेइज्जती