टीवी और फिल्मों के फेमस एक्टर मुकुल देव के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मुकुल का निधन 54 साल की उम्र में 23 मई की रात को नई दिल्ली में हुआ। एक्टर के अचानक चले जाने से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है।
मुकुल देव एक्टर राहुल देव के छोटे भाई है। मुकुल के निधन पर राहुल देव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने मुकुल की एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में शांतिपूर्वन निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं।'
इसके साथ ही राहुल ने मुकुल के अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए लिखा, '24 मई की शाम 5 बजे मुकुल देव का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा। कृपया एसपीएम में अंतिम संस्कार के लिए हमारे साथ शामिल हो। पता: दयानंद मूर्ति धाम, हीरो और ओएफए, निजामुद्दीन पश्चिम, दिल्ली।'
बता दें कि मुकुल देव की पत्नी का नमा शिल्पा देव है, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। बताया जाता है कि मुकुल और शिल्पा का तलाक हो चुका था।