बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के घर बीते दिन ईडी ने छापेमारी की। ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ी हुई थी। ईडी ने राज कुंद्रा समेत कई अन्य लोगों के घर और ऑफिस पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद राज कुंद्रा ने एक स्टेटमेंट जारी किया है।
पोस्ट में राज कुंद्रा ने इस केस में बार-बार उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है।
उन्होंने लिखा, यह बात सभी के लिए चिंता का विषय है, जबकि मीडिया में नाटक करने का हुनर है, आइए हम सच्चाई को साफ कर दें। मैं पिछले चार सालों से चल रही जांच का पूरी तरह से अनुपालन कर रहा हूं। जहां तक 'सहयोगियों', 'अश्लील' और 'मनी लॉन्ड्रिंग' के दावों का सवाल है, तो हम बस इतना ही कहेंगे कि सनसनीखेज बातों से सच्चाई पर पर्दा नहीं पड़ेगा, अंत में न्याय की जीत होगी!'
उन्होंने आगे लिखा, मीडिया के लिए नोट, मेरी वाइफ का नाम बार-बार इस मामले में घसीटना जिससे उनका कोई लेना-देना नहीं अस्वीकार्य है। प्लीज सीमाओं का सम्मान करें।
इससे पहले शिल्पा शेट्टी के वकील ने कहा था, मीडिया में खबरें हैं कि मेरी मुवक्किल मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। ये खबरें सच नहीं हैं और मिसलीडिंग हैं। उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि ये मामला राज कुंद्रा पर चल रहे केस से जुड़ा है, वो सच्चाई सामने लाने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।
बता दें कि राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी केस से जुड़ा हुआ है। उनपर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप है। इस मामले में राज कुंद्रा जेल भी जा चुके हैं।