Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोर्नोग्राफी केस पर राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहले ही दोषी घोषित कर दिया गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें पोर्नोग्राफी केस पर राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहले ही दोषी घोषित कर दिया गया
, सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (16:26 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बीते दिनों अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में जेल जाना पड़ा था। राज कुंद्रा इन दिनों जमानत पर बाहर है। राज कुंद्रा को इस केस में क्राइम ब्रांच ने जुलाई में गिरफ्तार किया था। 

 
जेल से बाहर आने के बाद से ही राज कुंद्रा ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन अब उन्होंने पहली बार इसपर बात की है। राज कुंद्रा ने कहना है कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया है। वह किसी भी तरह के अश्लील वीडियो बनाने के मामले में शामिल नहीं थे। 

 
webdunia
खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान राज कुंद्रा ने कहा, काफी विचार करने के बाद मुझे लगता है कि तमाम भ्रामक, गैर-जिम्मेदाराना बयानों और कई आर्टिकल्स पर मेरी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है। मैं साफ करना चाहता हूं कि अपने जीवन में मैंने कभी पॉर्नोग्राफी के काम में हिस्सा नहीं लिया है। यह पूरा मामला कुछ बस अफवाह पर आधारित है।
 
उन्होंने कहा, अभी ये पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस कारण से अभी मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं। मुझे न्यायिक व्यवस्था में पूरा भरोसा है। इस कारण मैं हर तरह के ट्रायल के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरा पूरा विश्वास है कि आखिर में जीत केवल सच्चाई की ही होगी। दुर्भाग्य से, मुझे मेरे परिवार के सामने पहले ही 'दोषी' घोषित कर दिया गया है। 
 
राज कुंद्रा ने कहा, ट्रोलिंग, निगेटिविटी से बहुत परेशान करने वाली है। मैं अपना चेहरा नहीं छिपा रहा हूं। मैं केवल ये चाहता हूं कि मीडिया ट्रायल के जरिए मेरी प्राइवेसी पर दखल न दिया जाए। मेरे लिए प्राथमिकता हमेशा से ही मेरा परिवार रहा है। इस मोड़ पर किसी भी और चीज़ की कोई कीमत नहीं है। मेरा मानना है कि यह एक व्यक्ति का सम्मान के साथ जीने का हर शख्स का अधिकार है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खेसारी लाल यादव से तंग आकर पवन सिंह ने दी थी आत्महत्या की धमकी, निरहुआ ने बताया किस्सा