Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिल्पा शेट्टी जैसी खूबसूरत बीवी और अरबों रुपये, फिर राज कुन्द्रा ने क्यों किया ऐसा काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिल्पा शेट्टी जैसी खूबसूरत बीवी और अरबों रुपये, फिर राज कुन्द्रा ने क्यों किया ऐसा काम
, मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (14:22 IST)
राज कुन्द्रा फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं। खूबसूरत बीवी के अलावा वे अरबों रुपये के मालिक हैं। इसके बावजूद वे लगातार गलत कारणों के चलते फंसते जा रहे हैं। मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राज कुंद्रा पर सॉफ्ट पॉर्न फिल्म बनाने के अलावा ऐप पर अपलोड करने का भी आरोप है। 

webdunia

 
पुलिस का कहना है कि राज ने अपने एक रिश्तेदार के साथ यूके बेस्ड कंपनी बनाई थी और ये कंपनी ही पोर्न फिल्मों के लिए एजेंट्स को कॉन्ट्रैक्ट देती है। फि‍ल्‍मों को ईमेल के जरिये विदेश भेजा जाता था और इसके बाद इन फि‍ल्‍मों को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता था। राज और उनके पार्टनर ने व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था। जिसमें वे हर दिन की कमाई की बातें करते थे। 
webdunia
राज का पहले IPL सट्टेबाजी में उनका नाम आया, इसके बाद Bitcoin scam में कुंद्रा का नाम आया था। लेकिन इस बार अश्‍लील फि‍ल्‍में बनाने और उन्‍हें ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अपलोड करने के मामले ने सबको चौंका दिया है।
 
राज के पिता लुधियाना से लंदन चले गए थे, वहां उन्होंने पहले बस कंडक्टर की तरह काम किया फिर एक छोटा बिजनेस खोला, मां एक दुकान में असिस्टेंट थीं। राज का जन्म लंदन में ही हुआ और वो 2004 यानी 29 साल की उम्र में ही ब्रिटेन के 198वें सबसे अमीर एशियाई व्यक्ति बन गए थे।
 
बॉलीवुड के लोग हतप्रभ हैं। आम लोग आश्चर्य में हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर राज के पास किस बात की कमी थी जो वे ऐसे काम करते रहते हैं। शिल्पा शेट्टी जैसी खूबसूरत बीवी और अरबों रुपये के मालिक होने के बाद भी वे विवादास्पद और अनैतिक काम क्यों कर रहे हैं? 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज की पहली पत्नी प्रेग्नेंट थी और वे शिल्पा के इश्क में डूबे थे, पत्नी पर राज ने लगाए थे सनसनीखेज आरोप