Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रजनीकांत की राजनीति में एंट्री, इस दिन करेंगे अपनी पार्टी का ऐलान

हमें फॉलो करें रजनीकांत की राजनीति में एंट्री, इस दिन करेंगे अपनी पार्टी का ऐलान
, गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (16:51 IST)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने आखिरकार नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। रजनीकांत 31 दिसंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे और वर्षों से चल रही अटकलों को समाप्त करते हुए इसे जनवरी में लॉन्च करेंगे। 

 
इस बात का खुलासा खुद सुपरस्टार ने किया है। इस बात का ऐलान उन्होने रजनी मक्कल मंद्रम के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात के एक दिन बाद ही कर डाली है। अगले साल अप्रैल-मई महीने में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले रजनीकांत का सक्रिय राजनीति में उतरना काफी अहम माना जा रहा है।
 
रजनीकांत ने ट्वीट कर कहा, 'आगामी विधानसभा चुनावों में साफ-सुथरी राजनीति का उदय निश्चित रूप से होगा।' उन्होंने कहा कि पार्टी लॉन्च से संबंधित मामलों की घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी।
 
यह खबर सामने आने के बाद से रजनीकांत के फैंस काफी खुश हैं और इंतजार कर रहे हैं कि किस दिन ये पार्टी जमीन पर उतरेगी। रजनीकांत ने अपनी पार्टी की मंशा पहले ही साफ कर दी है और कहा है कि उनकी पार्टी जाति धर्म से ऊपर उठकर हर एक के लिए काम करेगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर यूट्यूब से क्यों गायब हुआ रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ का टीजर? सामने आई वजह