मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और खासतौर पर दक्षिण भारत में इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साह है।
निर्देशक एआर मुरुगदास फिल्म को देखने की एक और मुख्य वजह है। उन्होंने गजनी, अकीरा और हॉलिडे जैसी हिंदी फिल्में बनाई हैं।
दरबार का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसमें से तो सौ करोड़ रुपये रजनीकांत को ही बतौर फीस दिए गए हैं।
फिल्म के निर्माता निश्चिंत हैं कि फिल्म अपनी लागत आसानी से वसूल लेगी। रिलीज के पहले ही भारत और विदेश के थिएट्रिकल राइट्स, म्युजिक राइट्स, टीव-डिजीटल राइट्स बेच कर ही 180 करोड़ रुपये आ गए हैं।
शेष रकम भी आसानी से वसूल हो जाएगी क्योंकि थिएटर से होने वाली आय में भी निर्माता का हिस्सा है। रजनीकांत का जलवा अभी भी बरकरार है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।