साउथ सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही फिल्म 'कुली' में नजर आने वाले हैं। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने एक पोस्ट के जरिए फिल्म की रिली डेट का ऐलान किया है।
फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। निर्देशक लोकेश कनगराज ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, 'देवा आ रहा है, कुली 14 अगस्त से दुनिया भर में।' पोस्टर में रजनीकांत सीटी बजाते नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'कुली' का निर्माण सन पिक्चर्स ने किया है। कुली का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। इस फिल्म में अभिनेता सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे।
फिल्म 'कुली' में रजनीकांत के साथ आमिर खान भी नज़र आएंगे। फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर की भी अहम भूमिका होगी। पूजा हेगड़े इस फिल्म में स्पेशल आइटम नंबर करती नज़र आएंगी।