Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म 'जेलर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, दिखा रजनीकांत का एक्शन अवतार

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म 'जेलर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, दिखा रजनीकांत का एक्शन अवतार

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (12:23 IST)
film jailer trailer: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में रजनीकांत का खौफनाक अवतार रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 'जेलर' में जैकी श्रॉफ भी हैं और उनका लुक भी एकदम घातक है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद एक बार फिर रजनीकांत का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।
 
'जेलर' के ट्रेलर की शुरुआत ताबड़तोड़ एक्शन और बरसती गोलियों से होती है। कहानी है एक जेलर यानी रजनीकांत की, जिनकी जेल में एक खतरनाक गिरोह का सरगना कैद है। उस गिरोह के लोग जेलर (रजनीकांत) की जेल से सरगना को छुड़ाने के लिए खतरनाक साजिश रचते हैं। 
 
जेलर मुथुवेल यानी रजनीकांत बेहद सख्त है, पर ईमानदार भी है। लेकिन उसका एक दूसरा रूप है, जो बहुत ही खौफनाक है और उसके बारे में पत्नी या घरवालों को कुछ पता नहीं है। ट्रेलर में एक सीन है, जहां शरीफ से दिखने वाले मुथुवेल यानी रजनीकांत एकदम खूंखार अवतार में नजर आते हैं और एक गुंडे को तलवार से गोद देते हैं।
 
फिल्म 'जेलर' के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार हैं। फिल्म में रजनीकांत, शिव राजकुमार, रम्या कृष्णन, योगी बाबु, वसंत रवि और विनायकन नजर आएंगे। दक्षिण भारतीय स्टार मोहनलाल इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर दिखेंगे। फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में शिरकत करेंगी रानी मुखर्जी, लेंगी मास्टरक्लास