Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' का गाना 'बंदी टोट' रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' का गाना 'बंदी टोट' रिलीज
, बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (15:49 IST)
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म 'बधाई दो' में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के ट्रेलर और टाइटल ट्रैक के बाद निर्माता फिल्म के गाने रिलीज कर रहे हैं।

 
अब इस फिल्म का मोस्ट अवेटेड गाना 'बंदी टोट' रिलीज हो गया है। गाना 'बंदी टोट' को अंकित तिवारी और निकिता गांधी ने आवाज़ दी है।
 
इससे पहले वेडिंग सॉन्ग और टाइटल ट्रैक 'बधाई दो' वर्ष का रोमांटिक गीत 'अटक गया' और एक रेट्रो वाइब के साथ एक मजेदार गीत 'गोल गप्पा' रिलीज़ करने के बाद, 'बंदी टोट' फिल्म से नवीनतम गीत है।
 
फिल्म बधाई दो में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन, नीतीश पांडे और शशि भूषण भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'गंदी बात' एक्ट्रेस की प्राइवेट तस्वीरें लीक, जालीदार टॉप में सेल्फी लेते आईं नजर