Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 12 January 2025
webdunia

क्या राजकुमार राव ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी, वायरल तस्वीर पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

एक्टर ने कहा कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या राजकुमार राव ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी, वायरल तस्वीर पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (10:55 IST)
Rajkummar Rao Viral Picture: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। राजकुमार राव कीएक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिमें वह लंबे बालों में दिख रहे हैं। तस्वीर में उनकी चिन थोड़ी लंबी नजर आ रही है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राजकुमार ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। 
 
वहीं अब प्लास्टिक सर्जरी की खबरों पर राजकुमार राव ने चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई बताई है। उन्होंने इस तस्वीर को फर्जी बताया और कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग इस तरह की अफवाह उड़ा रहे हैं। 
 
इंडिया टुडे संग बात करते हुए राजकुमार ने कहा, अगर आपने मेरी एक वायरल तस्वीर देखी है तो मैं आपको बता दूं कि वह इंसान मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। यह सचमुच मेरे लिए मजेदार और फनी था क्योंकि इस तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। मुझे लगता है किसी ने शरारत की है।
 
एक्टर ने कहा, जब ये फोटो वायरल होने लगी तो लोग उनकी पुरानी तस्वीरें निकालने लगे और सर्जरी का दावा करने लगे। लोग बड़े बड़े शब्द इस्तेमाल कर रहे थे जैसे प्लास्टिक सर्जरी, लेकिन मैंने कभी सर्जरी नहीं करवाई। हां, काफी समय पहले, करीब 8-9 साल पहले मैंने फिलर्स जरूर लिए थे। ये मैंने अच्छा फील करने और अच्छा दिखने के लिए किया था, ताकि मेरा चेहरा बैलेंस्ड लगे। 
 
राजकुमार राव के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'श्रीकांत' में नजर आने वाले है। यह फिल्म 10 मई को रिलीज होगी। इसके अलावा वह जाह्नवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखेंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐश्वर्या राय को नकली हीरे की अंगूठी देकर अभिषेक ने किया था प्रपोज, इस फिल्म से शुरू हुई थी लव स्टोरी