Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या राजकुमार राव ने कराई है प्लास्टिक सर्जरी? एक्टर ने दिया जवाब

हमें फॉलो करें क्या राजकुमार राव ने कराई है प्लास्टिक सर्जरी? एक्टर ने दिया जवाब

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 25 मार्च 2023 (11:24 IST)
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। राजकुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भीड़' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में राजकुमार ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराने को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की है। 

 
हाल ही में खबरें आ रही थी कि राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इस वजह से राजकुमार को काफी ट्रोल किया जा रहा था। अब राजकुमार ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में इसपर बात की है। जब राजकुमार राव से पूछा गया कि क्या आपने कभी प्लास्टिक सर्जरी कराई है।
 
इस पर राजकुमार राव ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा, 'नहीं भैय्या कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं हुई है।' इसके बाद राजकुमार राव से पूछा गया कि इस तरह की खबरें या अफवाहें आप पढ़ते हो तो आपका क्या रिएक्शन रहता है। राजकुमार राव ने कहा, कुछ नहीं बस ऐसी अफवाहों को पढ़कर चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती है। अच्छा लगता है कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं।
 
बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म 'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलजी हुई है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा यह फिल्म कोरोना काल के दौरान देश में लगे लॉकडाउन की कहानी को दिखाती है। फिल्म 'भीड़' का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का निधन