Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजकुमार राव की वजह से रुका अदनान सामी का म्यूजिकल कमबैक!

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजकुमार राव की वजह से रुका अदनान सामी का म्यूजिकल कमबैक!

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (12:06 IST)
Adnan Sami comeback : बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी बीते काफी समय से गायब है। लेकिन वह 9 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर वापसी करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा था कि वह राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला' वीडियो से म्यूजिकल कमबैक करेंगे।
 
बताया जा रहा है कि राजकुमार राव की वजह से अदनान सामी का कमबैक नहीं हो पाया। सिंगर ने फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में एक गाने को अपनी आवाज दी थी। लेकिन फिल्म से अदनान सामी की आवाज को हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजकुमार ने निजी चिंताओं का हवाला देते हुए उन्हें पार्श्व गायक के रूप में बदलने के लिए दबाव डाला था। 
 
webdunia
खबरों के अनुसार राजकुमार ने अदनान की आवाज को रिप्लेस करने के लिए कहा। राजकुमार का मानना था कि अदनान का गाया गाना लिप सिंक करने में ठीक नहीं बैठ रहा था। अदनान की आवाज ज्यादा ही स्ट्रॉन्ग है इस पर एक्टर के एक्सप्रेशन ठीन नहीं बैठेंगे।  अदनान सामी को टी-सीरीज म्यूजिक लेबल और निर्देशक जोड़ी सचिन-जिगर ने नौ साल के अंतराल के बाद एक रोमांटिक गाने के लिए अपनी आवाज देने के लिए संपर्क किया था। 
 
खबरों के मुताबिक गाने की धुन और भूषण कुमार के साथ अपने बेहद करीबी रिश्ते को देखते हुए अदनान सामी ने भी तुरंत सहमति जताई। हालांकि राजकुमार पहले ही इस गाने को दूसरे सिंगर की गाई आवाज में फिल्मा चुके थे। इसलिए उन्होंने इसे दोबारा बनाने से मना कर दिया। 
 
webdunia
टीम के कई बार मनाने के बावजूद कि गाने को फिर से फिल्मा लिया जाएगा, राजकुमार नहीं माने। उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर से ओरिजिनल सिंगर के ही गाने को रखने की डिमांड की। हालांकि अदनान सामी भी तब तक गाना गा चुके थे, जिसे टीम ने पसंद भी किया। 
 
बता दें कि राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित 'विक्की विद्या का वो वाला' वीडियो 1990 के दशक की कहानी पर आधारित है। फिल्म का संगीत सचिन और जिगर ने दिया है। यह पारिवारिक ड्रामा 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी की जान को खतरा, दिल्ली से मुंबई लौटे कॉमेडियन