Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्टर बनने के लिए राजकुमार राव ने दिए थे 10 हजार रुपए, रातोंरात गायब हो गया ऑफिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक्टर बनने के लिए राजकुमार राव ने दिए थे 10 हजार रुपए, रातोंरात गायब हो गया ऑफिस

WD Entertainment Desk

, रविवार, 2 जून 2024 (17:34 IST)
film Mr and Mrs Mahi: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दोनों स्टार्स इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में राजकुमार और जाह्नवी अपनी फिल्म को प्रमोट करने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे। 
 
इस दौरान कपिल शर्मा संग बातचीत में राजकुमार ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया। एक्टर ने बताया कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे थे तो उनसे एक कंपनी ने टीवी पर ब्रेक दिलवाने के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे। लेकिन पैसे लेने के अगले दिन ही उनका पूरा का पूरा ऑफिस ही गायब हो गया।
 
राजकुमार राव ने कहा, मैं गुरुग्राम से दिल्ली साइकिल चलाकर आता था। न्यूजपेपर में मैंने एक एड देखा था, जिसमें लिखा था कि जी टीवी एक बड़ा शो बना रहा है। उसके लिए उन्हें एक्टर्स की जरूरत है। मैं उस समय टीवी और फिल्में में फर्क नहीं समझता था। मैं बस एक्टिंग करना चाहता था। मैंने कंपनी को फोन लगाया तो उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया। मैं पूरे साउथ एक्स्टेंशन से साइलिक चलाकर पहुंचा। 
 
उन्होंने कहा, मेरी मां मेरे सपने पूरे करने के लिए उधार पैसे लेती थीं। जब मैं ऑफिस पहुंचा तो वो काफी टिपिकल दिख रहा था। गुलशन ग्रोवर से लेकर रजा मुराद तक की तस्वीरें वहां लगी हुई थी। उसने मुझे कहा कि फोटोशूट कराना होगा, जिसमें 10 हजार रुपए लगेंगे। मेरी मां ने किसी से उधार पैसे लिए। फिर मुझे कॉल आई कि मैं सिलेक्ट हो चुका हूं। 
 
webdunia
राजकुमार ने कहा, मुझे लगा कि मैंने लाइफ में कुछ बड़ा हासिल कर लिया है। मैं शाहरुख सर का बहुत बड़ा फैन था। मैंने भी टीव से सिनेमा की जर्नी तय करने का सोचा। पर जब मैं 3 दिन बाद ऑफिस वापस गया तो देखा पूरा का पूरा ऑफिस गायब है। आसपास मैंने लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि ऑफिस खत्म हो चुका है। वो लोग गायब हो गए हैं। 
 
वहीं शो में जाह्नवी कपूर ने बताया कि राजकुमार राव की वैनिटी में हमेशा एक कुकर जरूर होता है। इसके बाद एक्टर ने कुकर रखने की वजह भी बताई। राजकुमार ने कहा, इंस्टैंट हेल्दी चीजें बनाई जा सकें उसके लिए एक खास तरह का कुकर उनकी वैनिटी में होता है। यह वो प्रेशर कुकर नहीं है जो आमतौर पर किचन में इस्तेमाल होता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शॉर्ट ड्रेस पहनकर शरवरी वाघ ने किए किलर अंदाज में पोज, हॉट तस्वीरें वायरल